Gondia: विधायक विनोद अग्रवाल पर लगा बिजली अभियंता को पीटने का आरोप, दोनों पक्ष पहुंचे थाने

गोंदिया: गोंदिया के निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल पर बिजली कर्मचारी को पीटने का आरोप लगा है। पीड़ित अधिकारी की पहचान राकेश इंगले के रूप में की है। यह घटना शहर के सूर्य टोला परिसर स्थित पावर हाउस में हुई। वह महावितरण के उपकार्यकारी अभियंत के पद पर कार्यरत है। इस घटना के बाद महावितरण के अधिकारी और कर्मचारी विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराने रामनगर पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं। वहीं विधायक अग्रवाल भी पुलिस थाने में पहुंचे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, महावितरण बिजली उपभोक्तओं से रुकी हुई रकम के वसूली अभियान चला रहा है। इसी क्रम में सोमवार को निर्दलीय विधायक अग्रवाल सूर्या टोला स्थित पवार हाउस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने उपकार्यकारी अभियंत इंगले से सख्ती के साथ क्यों वसूली की जारही है ऐसा सवाल किया। इसके बाद अचानक विधायक ने अधिकारी को थप्पड़ मार दिया। विधायक के अधिकारी पर किये गए हमले को लेकर महावितरण कर्मचारियों में बेहद रोष है वह थाने में पहुंचकर विधायक के खिलाफ मारपीट करने का मामल दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं।
विधायक भी पहुंचे पुलिस स्टेशन
कर्मचारियों के पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद विधायक अग्रवाल भी रामनगर पुलिस स्टेशन पहुंचे आ गये हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले पर उनके तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। इस घटनहा को लेकर बिजली कर्मचारियों पर बड़ा रोष है। बड़ी संख्या में कर्मचारी पुलिस स्टेशन के बाहर जमे हुए हैं।

admin
News Admin