Gondia: तिरोड़ा में सड़क की खस्ता हालत, लोगों को हो रही बड़ी परेशानी

गोंदिया: शासन की मंशा भले ही सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की हो लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के मार्ग पर ये मंशा पूरी होती नहीं दिखाई दे रही है. समझ ही नहीं आता कि सड़क पर गढ्डे हैं या गढ्डे पर सड़क बनी हुई है. सड़क पर बड़े वाहन चलना तो दूर छोटे वाहन भी सही तरीके से नहीं चल पा रहे है. तहसिल के मुंडीकोटा ग्राम की मुख्य सड़क से एमजे नगर होते हुए रेल्वे स्टेशन मुंडीकोटा की ओर जाने वाली सड़क पर अनेक गड्ढे हो जाने से आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन गांव की सड़के सीमेंट या डामरीकरण की बनाई जाती है. लेकिन मरम्मत नही की जाती. जिसकी वजह सड़क पर गड्ढे पड़ जाते है. इस सड़क का काम करके बरसों बित गए लेकिन तब से अब तक मरम्मत का काम नही किया गया.
उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर मुंडीकोटा ग्राम की बडी स्कूल हैं जहां बच्चे रोजाना शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. इसके अलावा इस मार्ग पर रेल्वे स्टेशन भी हैं जहां लोगों का बड़े पैमाने पर आवागमन बना रहता है. बावजूद इसके सड़क की मरम्मत की ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा. इस रोड़ पर टू वीलर, फोर वीलर, लोडेड वाहन, किसानों के ट्रॅक्टर का आवागमन बना रहता है. ऐसें मे मार्ग पर गड्ढों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. दिन में तो गड्ढों से बचकर निकल जाते हैं लेकिन रात के अंधेरे में सबसे ज्यादा परेशानी होती है.
रास्ते पर पैदल चलना मुश्किल
बारिश में गांव के रास्तों की हालत इस तरह खराब है की अगर कोई व्यक्ति सड़क से पैदल गुजर रहा हो और उनके बगल से कोही दुपहिया वाहन फर्राटे भरता निकले तो पैदल चलने वाला निश्चित तौर पर किचड़ भरे गड्ढे के पानी से सिर से लेकर पैर तक तरबतर हो जाएगा. इसलिए समय रहते रास्ता ठीक करने की जरूरत है.
जनप्रतिनिधियों की उदासीनता
जनप्रतिनिधि भले ही अपने भाषणों से क्षेत्र में विकास की गंगा बहने की बात कहने से नही थक रहे हों. लेकिन इसकी जमीनी हकीकत तो ग्रामीण क्षेत्र में जाने के बाद ही पता चलती है. सुशासन युग में भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोग विकास की रोशनी से कोसों दूर हैं. अब तक लोगों को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए एक अदद पक्की सड़क नसीब नही हो सकी है. कच्ची सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. जिसका मरम्मत कार्य नही होने से सड़के बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुके हैं.
ग्रामीण लोग किसी तरह से आवागमन कर लेते है. लेकिन बारिश के मौसम में सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो जाती है ऐसी स्थिति में इस सड़क पर वाहनों का चलना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है. रहवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि उनके क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए जिससे कि उन्हें रास्ते से गुजरने में आसानी हो.

admin
News Admin