Gondia: ट्रक ने दोपहिया को मारी टक्कर, युवती की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल

गोंदिया: कोहमारा हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से 24 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक लड़की का नाम पायल लखनकर है और वह गढ़चिरौली जिले की रहने वाली है। मृतक बालिका जब गोरेगांव से कोहमारा जा रही थी तभी भडंगा गांव के पास एक ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पायल की मौके पर ही मौत हो गयी और उसकी 2 वर्षीय बेटी घायल हो गयी। हादसे के एक घंटे बाद तक गोरेगांव पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो मृतक के परिजनों में पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा हुआ।

admin
News Admin