ग्रामपंचायत के मेल नर्स पर आरोपी ने चढ़ाई जानबूझकर चढ़ाई कार,हुई मौत

गोंदिया- गोंदिया जिले की तिरोड़ा तहसील के दवनीवाडा ग्रामपंचायत में परिचर ( नर्स ) के पद पर कार्यरत 51 वर्षीय व्यक्ति पर कार चढ़ाये जाने का मामला सामने आया है.इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी परिचर की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी.मृतक परिचर 51 वर्षीय यशवंत मेंढे है जो अपना हम समाप्त कर वापस घर लौट रहे थे.इसी दौरान ग्राम पंचायत के गेट के पास 38 वर्षीय आरोपी प्रवीण नेवारे ने अपनी टाटा सूमो कार से मृतक को जोरदार टक्कर मार दी.और कार को मृतक के शरीर पर चढ़ा दिया।इस घटना में गंभीर रूप से जख़्मी परिचर को इलाज के लिए जिला समय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.पता चला है की आरोपी ने पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया है.वारदात के बाद आरोपी ने खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।

admin
News Admin