बाढ़ प्रभावित इलाकों में नेताओं की स्टंटबाजी; पहले सांसद चढ़े कार के बोनट पर और अब जेसीबी में घूम रहे विधायक
गोंदिया/भंडारा: दो दिन पहले गोंदिया-भंडारा जिले में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए कांग्रेस पार्टी के डॉ प्रशांत पडोले ने अपनी ही कार के बोनट पर बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया था. उन्होंने इसकी रील बनाकर पोस्ट भी की थी. तो फिर विधायक कैसे पीछे रह सकते हैं.
अब तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी विधायक विजय राहंगडाले अपने दोस्तों के साथ जेसीबी के टप पर बैठेकर निर्वाचन क्षेत्र में बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा किया. जिसे लेकर विधायक विजय राहंगडाले सुर्खियों में हैं.
इसके आगे अब यदि कोई विधायक महोदय या जिला परिषद सदस्य या पंचायत समिति सदस्य अपने क्षेत्र में हाथी या ऊंट पर सवार होकर बाढ़ ग्रस्थ क्षेत्र का दौरा करते हैं, तो किसी कोई आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए.
देखें वीडियो:
admin
News Admin