डैम से आसमान में की ओर उड़ा पानी,ग्रामीणों में दृश्य देख मचा कौतुहल

गोंदिया- गोंदिया जिले के पुजारीटोला डैम में एक ऐसी घटना हुई जो इन दिनों कोतुहल का विषय बनी हुई है.दरअसल डैम में उठे भवंर को देख ग्रामीण आश्चर्य चकित हो गए.सामान्यतः भंवर में हमने धूल मिट्टी उड़ती अक़्सर देखीं होगी। एक चोटे चक्रवात के जैसे उठने वाले भंवर में हवा के बहाव में धूल हवा में उड़ती है जो कुछ समय के बाद शांत होकर ज़मीन में उतर आती है.लेकिन पानी में भंवर का दिखाई देना ग्रामीणों के लिए न केवल आश्चर्य व्यक्त किये जाने जैसा था बल्कि आश्चर्यचकित करने जैसा भी था,ग्रामीणों ने इस दृश्य का वीडियो अपने मोबाईल फोन में कैद कर लिया जो ख़ासा वायरल हो रहा है.कुछ ग्रामीण इसे चमत्कार मान रहे है और दावा कर रहे है की उन्होंने डैम से पानी को आसमान की ओर उड़ते देखा है.

admin
News Admin