Amravati: छोटे भाई ने की लव मैरिज, बड़े भाई ने चाकू से गोदकर की हत्या
नागपुर: छोटे भाई की पहले शादी हुई। इसी को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। यह घटना अमरावती जिले के नंदगांव खंडेश्वर तालुका के कजना गांव में कल शाम करीब साढ़े सात बजे के बीच हुई। मृतक युवक का नाम सुधीर चरणदास घरदे है। वहीं हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। इस मामले में लोनी पुलिस ने संदिग्ध सचिन उर्फ सतीश चरणदास घरदे (उम्र 30 वर्ष निवासी कजना) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 2021 में सुधीर ने एक युवती से प्रेम विवाह किया था। सुधीर सचिन से तीन साल छोटे हैं। पहले छोटे भाई की शादी हुई थी। इस वजह से सचिन उर्फ सतीश इस बात से नाराज था कि उसकी शादी में देरी हो रही है। तभी से सुधीर और सचिन छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने लगे।
कल शाम करीब 7 से 7:30 बजे घर के सामने सड़क पर सुधीर और सचिन में फिर से जमकर मारपीट हुई। गाली-गलौज व कहासुनी के चलते सचिन उर्फ सतीश ने अपने छोटे भाई सुधीर के पेट में धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लोनी पुलिस ने बताया कि सुधीर घरदे की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। लोनी पुलिस ने मृतक सुधीर की पत्नी कशिश सुधीर घरदे की तहरीर पर संदिग्ध सचिन उर्फ सतीश घरदे (उम्र 30, कजना) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आज जिला सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सुधीर घरडे का शव उसके परिजनों को सौंप दिया। रिपोर्ट लिखे जाने तक संदिग्ध हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया गया था।
admin
News Admin