बाबा रामदेव ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान, अमृता फडणवीस भी थी मंच पर मौजूद

नागपुर: योगगुरु बाबा रामदेव ने महिलाओं को लेकर विवादित बोल कह दिए है.ठाणे में आयोजित एक शिविर के दौरान बाबा रामदेव ने कहते कहते कह दिया की महिला साड़ी पहनने पर सलवार कुर्ते में अच्छी दिखती है इतना ही नहीं अगर कोई मेरे जैसे कुछ न भी पहने तब भी अच्छी लगती है.बाबा रामदेव ने जब यह बात कही उस समय मंच पर अमृता फडणवीस भी मौजूद थी.अपनी इस बात को लेकर बाबा रामदेव विवादों में फंस सकते है.पतंजलि योगपीठ और महिला पतंजलि योग समिति द्वारा ठाणे के हायलँड भाग में योग विज्ञान शिविर और महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था.

admin
News Admin