गले में मांझा फंसने की वजह से 14 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से जख़्मी

भंडारा: 26 जनवरी के मौके पर कुछ लोगों द्वारा पतंग उड़ाने का शौक एक 14 वर्षीय किशोर को काफ़ी मंहगा पड़ा.पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल हो रहे नायलॉन मांजे के गले में फंसने की वजह से किशोर गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया.जख़्मी युवक का नाम 14 वर्षीय कुदरत तोंडरे है. घटना लाखांदूर की है.कुदरत बाइक से घर की ओर जा रहा था.इसी दौरान वन परिक्षेत्र कार्यालय के सामने पतंग का मांझा उसके गले में फंस गया.जिस वजह से उसका गला बुरी तरह के कट गया.घायल कुदरत को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.डॉक्टरों के मुताबिक घायल की हालत फ़िलहाल स्थित है.उसे सात टांके लगाए गए है.

admin
News Admin