रफ़्तार बनी जानलेवा, समृद्धि महामार्ग पर दो कारों में टक्कर

नागपुर: समृद्धि महामार्ग खुलते ही इसपर दुर्घटना होने की खबर सामने आने लगी है। दूसरे ही दिन महामार्ग पर दो कारों को बीच टक्कर हो गई। जिसमें दोनों गाड़ियों को बड़ा नुकसान हुआ हैं, गनीमत यह रही कि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। यह हादसा वायफ़ल टोल नाके के पास हुआ, जहां पीछे से आती एक कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को वायफ़ल टोल नाके के पास से कार क्रमांक MH31EU4646 धीमी रफ़्तार से जा रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ़्तार में आ रही लाल कलर की मर्सडीज बेंज कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि, टक्कर मारने वाली कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रत जो गया। राहत की बात यह रही कि, हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

admin
News Admin