सरकार के खिलाफ कांग्रेस के विधायक अदालत गए,केदार-वड्डेटीवार की याचिका पर एक साथ सुनवाई

नागपुर: राज्य सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.विपक्षी विधायकों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर विपक्षी दल के विधायकों के क्षेत्र में विकास काम रोकने का आरोप लगाया था.कांग्रेस के दो विधायक जो पिछली सरकार में मंत्री रहे है सुनील केदार और विजय वड्डेटीवार तो इन आरोपों के चलते हाईकोर्ट चले गए है.वड्डेटीवार ने बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच की शरण ली है और याचिका दाखिल की है जिसमे उनका कहना है की सरकार विकास कामों को रोक रही है.कुछ इसी तरह की याचिका केदार के द्वारा भी डाली गई है जिसमे कहा गया है की शिंदे सरकार से सावनेर के विकास कामों को रोका है.केदार और वड्डेटीवार की याचिका पर हाईकोर्ट 6 फ़रवरी को संयुक्त रूप से सुनवाई करेगा।
वड्डेटीवार ने अपनी याचिका में कहा है की महाविकास आघाडी सरकार ने वर्ष 2021-22 के बजट में राज्य भर में कई विकास कामों को मंजूरी प्रदान की थी.इसके लिए निधि भी निर्धारित की गई थी.इन कामों की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी लेकिन इसी बीच राज्य में सत्ता परिवर्तन हो गया.और सरकार ने कामों में रोक लगा दी.

admin
News Admin