Dr. Ambedkar 135th Birth Anniversary: अभिवादन के लिए दीक्षा भूमि पर भारी भीड़, संविधान चौक पर काटा गया केक

नागपुर: भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती महाराष्ट्र सहित पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाई जा रही है। महामानव के अभिवादन के लिए नागपुर स्थित दीक्षा भूमि पर बड़ी संख्या अनुयायियों पहुंचे। इससे पहले नागपुर के संविधान चौक पर रात के १२ बजे केक काटकर जोरदार तरीके के जल्लोष किया गया।
देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों में बाबासाहेब का अभिवादन किया जा रहा है। सोमवार को 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती हर जगह बड़े उत्साह के साथ मनाई जा रही है। इस बीच नागपुर में आंबेडकर जयंती पर रात के १२ बजे शहर के संविधान चौक पर बाबासाहेब की प्रतिमा के सामने अनुयायियों ने केक काटकर अभिवादन देते हुए आतिशबाजी कर अपनी ख़ुशी जाहिर किया। इसी तरह सोमवार सुबह से ही नागपुर के दीक्षाभूमि में बाबासाहेब की अस्थियों के दर्शन के लिए अनुयायियों की भीड़ रही।

admin
News Admin