G20 Meeting: मंडलायुक्त विजयलक्ष्मी बिदारी ने की समीक्षा बैठक

नागपुर: मार्च माह में होने वाले जी-20 सम्मेलन की योजना को लेकर आज मंडलायुक्त विजयलक्ष्मी बिदारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में कलेक्टर डॉ. विपिन ईटनकर, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., सहायक पुलिस आयुक्त अश्वती दोरजे, जी-20 योजना समिति के सौशेरपा स्वदेश सिंह, किरण डी. एम. आदि मौजूद थे।
G-20 सम्मेलन 21 से 22 मार्च 2023 के बीच नागपुर में आयोजित किया जाएगा। इसमें 27 देशों के 60 प्रतिनिधियों सहित भारत के लगभग 140 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस अवसर पर दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन से लेकर समापन तक सभी कार्यक्रमों की योजना बनाने और उसके अनुसार की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

admin
News Admin