गाणार की लगेगी हैट्रिक या शिक्षकों को मिलेगी नई आवाज़,मतगणना शुरू

नागपुर: नागपुर विभाग,विधान परिषद शिक्षक मतदाता संघ के चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है.अजनी स्थित सामुदायिक भवन में मतगणना की प्रक्रिया गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई.परिणाम देर शाम तक आने के उम्मीद है.इस चुनाव में जीत किसकी होगी यह देखना दिलचप्स होगा। आखिर शिक्षक किसे अपने विधायी प्रतिनिधि चुनते है.इस पर सबकी नज़र लगी हुई है.शिक्षक परिषद के नागो गाणार क्या तीसरी बार विधायक बनेंगे या फिर कांग्रेस समर्थित
सुधाकर अड़बाले की जीत होगी या फिर एक अन्य प्रबल दावेदार माने जाने वाले शिक्षक भारती के राजेंद्र झाड़े विजयी होंगे? चुनाव में 22 उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन मुख्य मुकाबला इन्हीं तीनों के बीच है.

admin
News Admin