Nagpur:रक्षा क्षेत्र की अग्रणी निजी कंपनी का डाटा हैकरों ने हैक किया

नागपुर: विस्फोटक और डिफेंस के विभिन्न उत्पाद तैयार करने वाले सोलार ग्रुप की कंपनी इकनॉमिक एक्सक्लूसिव लिमिटेड कंपनी पर साइबर अटैक होने की जानकारी है। यह अटैक 11 जनवरी को हुआ था जिसके बाद कंपनी ने नागपुर में शिकायत दर्ज कराई थी अब इस पूरे मामले की जाँच सीबीआई के द्वारा की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक साइबर हैकरों के ब्लैक कैट नामक ग्रुप ने रैनसमवेयर के जरिए कंपनी का सर्वर हैक कर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल किए जाने की चर्चा है। कंपनी द्वारा इस मामले की शिकायत साइबर पुलिस से की गई है। मामला रक्षा विभाग से जुड़ा होने के कारण इसकी आगे की जांच अब सीबीआई को सौंपी गई है। कंपनी का मुख्यालय नागपुर में स्थित है। इसके अलावा बाजार गांव में कंपनी का एक बड़ा प्लांट भी है। कंपनी द्वारा डेटोनेटर -जिलेटिन सहित विभिन्न प्रकार के एक्सपलोजीब तैयार किए जाते हैं। रक्षा मंत्रालय द्वारा कंपनी को multi-mode हैंड ग्रेनेड बनाने का कॉन्ट्रैक्ट भी दिया गया है। 11 जनवरी को ब्लैक कैट नामक हैकरो के ग्रुप ने कंपनी का सर्वर और वेबसाइट हैक करके करीब 2 टीबी डाटा चोरी किए जाने की जानकारी है। इसमें रक्षा क्षेत्र से जुड़े उत्पादों के डिजाइन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी है। इसके साथ ही उन्हें प्रोटोन मेल भेजा गया इस मेल में सूचनाएं दी गई थी जिन्हें 72 घंटों में स्वीकार करने को कहा गया था। हैकरों ने डार्क नेट पर इसकी पुष्टि की है। मामला गंभीर होने के कारण इसकी शिकायत नागपुर साइबर सेल से की गई। साइबर सेल ने 25 जनवरी को आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और जांच आरंभ की। देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला होने से राज्य और केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई। मामला गंभीर होने के कारण राज्य सरकार ने इस मामले की आगे की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की जानकारी है। शामिल है.

admin
News Admin