एक गोली भगायेग़ी भूख,खास तौर से बच्चों के लिए रहेगी फायदेमंद
नागपुर: तुम्ही नागपुर में इन दिनों फार्मास्यूटिकल कांग्रेस शुरू है.जिसमे देश भर के संशोधक और दवा निर्माता कंपनियों के लोग हिस्सा ले रहे है.इसी कांग्रेस में हिस्सा लेने आये वर्ल्ड पॅकेजिंग ऑर्गनाइजेशन के राजदूत डॉ चक्रवर्ती ने यह जानकारी दी.सामान्यत घर से बाहर जाने पर क्या खाया जाये इसकी चिंता रहती है.बाहर के खाद्य पदार्थ को खाने से तबियत ख़राब होने का भी डर होता है.लेकिन समस्या से एक कैप्सूल निजाद दिलायेगी।डॉ चक्रवर्ती ने बताया की एक ऐसी कैप्सूल तैयार की जा रही है जिसे खाने से प्रोटीन के साथ अन्य महत्वपूर्ण घटक जिनकी शरीर को जरुरत होती है उसकी पूर्तता हो जायेगी। यह कैप्सूल खास तौर से मरीजों और बच्चों के लिए भी मददगार साबित होगी। फार्मास्यूटिकल कांग्रेस में मनुष्यों में होने वाले तनाव को लेकर भी चर्चा की गई विशेषज्ञों का मानना है की समय पर दवाईया न लेने से भी तनाव बढ़ता है.इसे लेकर भी संशोधन शुरू होने की जानकारी दी गई.
admin
News Admin