प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राकेश टिकैत ने बताया बेहद खतरनाक, कहा- मौका मिलते ही करेंगे हमला

नागपुर: प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेकर एक कदम पीछे हटाया है। लेकिन हमें इसको लेकर डर है, क्योंकि जिस तरह सरकार ने वापस लिया है और प्रधानमंत्री मोदी ने एक शब्द नहीं कहा। यह खतरनाक है। वह हमलावर होगा और जल्द हमला करेगा। बुधवार को यूसीएन से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत से बात करते हुए यह बात कही।
टिकैत नागपुर के सिविल लाइन्स स्थित देशपांडे सभागृह में आयोजित सभा में शामिल होने पहुंचे थे। सभा के पहले यूसीएन प्रतिनिधि दिव्येश द्विवेदी ने उनसे बात की। जिसमें पूछे सवाल पर जवाब देते हुए यह बात कही।
राकेश टिकैत ने कहा, “यह सरकार किसान, गरीब और आदिवासियों के खिलाफ है। ये खतरनाक लोग हैं। इन्होने एक कदम पीछे लिया है। जो आदमी एक कदम पिछले ले रहा है और कुछ नहीं बोल रहा है। इसका मतलब वह कोई प्लान बना रहा है।” टिकैत ने अपना डर जताते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री फिर हमलावर होंगे। जिस दिन लगेगा की आंदोलन कमजोर हो गया। वह उसी दिन हमला करेगा।”
देखें फूल इंटरव्यू:

admin
News Admin