RTE Scam: पुलिस ने एक और पालक को किया गिरफ्तार, शाहिद शरीफ अभी भी फरार

नागपूर: आरटीई प्रवेश धांधली मामले (RTE Admission Scam Case) में फरार शाहिद शरीफ के 14 और उसकी रिसेप्शनिस्ट रुखसार चांद सैयद के तीन बैंक अकाउंट सहित 21 बैंक खातों को पुलिस ने अब तक सील किया है। तो वहीं दूसरी तरफ 13 दिन से फरार शाहिद शरीफ को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस मामले में सीताबर्डी पुलिस ने एक और पालक को गिरफ्तार किया है जिसे 1 जून तक पुलिस कस्टडी रिमांड में लिया गया है।
आरटीई प्रवेश धांधली मामले में पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वही इस मामले का मुख्य आरोपी शाहिद शरीफ मामला दर्ज होने के 13 दिन बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. पुलिस ने उसके नाम से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है ताकि वह देश छोड़कर बाहर न भाग पाए. पुलिस ने इस मामले में शाहिद शरीफ के 14 बैंक खातों सहित उसकी रिसेप्शनिस्ट रुखसार चाँद सैयद के तीन बैंक खातों और उसके दूसरे साथी शुभम के चार बैंक खातों समेत करीब 21 बैंक खातों को अभी तक सील किया है.
बताया जा रहा है कि रुखसार चाँद सैयद उर्फ रूपाली मात्र 10,000 वेतन पर शाहिद शरीफ के ऑफिस में काम करती थी। बावजूद इसके उसके तीन बैंक खाते होने से पुलिस ने जांच के लिए उन्हें सील किया है। पुलिस ने शाहिद शरीफ की फोन डिटेल भी खंगाली है और उसके ज्यादातर संपर्क में रहने वाले लोग भी पुलिस की रडार पर आ गए हैं।
इस मामले में सीताबर्डी और सदर पुलिस थाने में 19 पालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. इसी बीच सीताबर्डी पुलिस ने इस मामले में एक बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी में काम करने वाले पालक तारेंद्र पवार को बोगस आय व जाति प्रमाण पत्र तैयार करके अपने बच्चे को आरटीई में प्रवेश दिलाया था जिस के चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
पवार को पुलिस ने कोर्ट में भी पेश किया जहां कोर्ट ने उसे एक जून तक 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में भेजा गया है, तो वहीं इस मामले में अधिकांश पालकों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गए हैं और वे सभी भी घर से भी गायब हो गए हैं, जिसके चलते उन्हें तलाशने के लिए भी पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.

admin
News Admin