'शुभमन इधर तो देख लो', नागपुर की सडको पर लगे पोस्टर सोशल मीडिया पर हुए वायरल; साथी क्रिकेटरों ने शेयर कर लिए मजे

नागपुर: ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टिम नागपुर में है। हालाकि इस मैच के बजाए सबसे अधिक चर्चा शुभमन गिल को लेकर हो रही है। वजह है एक पोस्टर, जो नागपुर की सड़कों दिखाई दे रहा है। निजी डेटिंग कंपनी द्वारा लगाए में एक युवती क्रिकेटर को शादी के लिए प्रपोज करते हुए दिख रही है। नागपुर की सडको पर लगे ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वर्धा रोड पर लगे ये पोस्टर सोशल
वर्धा रोड पर लगे इन पोस्टरों में एक लड़की हाथ में पोस्टर लिए खड़ी है जिस्म लिखा है शुभमन इधर तो देख लो” साथ में लगी है। जिसके हाथ में पोस्टर है और लिखा है- टिंडर शुभमन से मैच करा दो. टिंडर एक तरह का डेटिंग ऐप है। जो युवाओं में ख़ास प्रचलित है। इस होर्डिंग के पीछे की कहानी भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच से निकलती है। अहमदाबाद में शुभमान गिल ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी मैच के बाद इस लड़की की टिंडर से अपील वाली फोटो वॉयलर हुई थी।
साथी खिलाडियों ने भी लिए मजे
उपराजधानी में लगा पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। यूज़र्स सहित साथी खिलाडी भी अपने अंदाज में शुभमान गिल के मजे ले रहे हैं। उमेश यादव ने फोटो ट्वीट कर भी मजे लिए। उमेश ने लिखा, “पूरा नागपुर बोल रहा शुभमन इधर तो देख लो।”
Poora Nagpur bol raha hai, @ShubmanGill ab toh dekh le pic.twitter.com/9iaW2BBtZY
— Umesh Yaadav (@y_umesh) February 3, 2023
वहीं सतीश अग्रवाल नमक यूज़र्स ने उमेश यादव ने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “नागपुरी आलू बोंडा और तारी पोहा निश्चित रूप से मदद कर सकते हैं।”
Nagpuri Aloo Bonda and tarri poha can surely help!
— Satish Agrawal 🇦🇺🇮🇳 (@agrawalji) February 3, 2023
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं गिल
बता दे कि, शुभमन गिल पिछले डेढ़ महीने से शानदार में फॉर्म में चल रहे है। वनडे में एक दोहरा शतक समेत 5 सेंचुरी लगा चुके है। और गिल की कई फ़ोटोज़ को सोशल मीडिया पर ख़ास पसंद भी किया जाता है। यही कारण है उनकी फ़ीमल फैन फॉलोइंग में ख़ासा इजाफ़ा हो रहा है। हालाकि कुछ दिनों वैलेंटाइन वीक आने वाला है। और जबसे इस तरह की फोटो वायलर हुई है। तब से डेटिंग ऐप टिंडर को प्रमोशन के लिए अच्छा कंटेंट भी मिल गया। अपनी मार्केटिंग पर्पस को भुनाने के लिए टिंडर ने इस तरह के पोस्टर नागपुर में लगाये है।

admin
News Admin