"तू जिम जाता है फिर भी बीमार दिखता है" बस ऐसा कहां और ख़ूनी विवाद हो गया
नागपुर: विवाद का कुछ भी बहाना हो सकता है.एक ऐसे ही बहाने से नागपुर में एक युवक से दूसरे युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से ज़ख़्मी कर दिया। वहज सिर्फ यह थी की एक युवक ने दूसरे युवक से इतना कहां की "तू तो जिम जाता है फिर भी बीमार क्यूँ दिख रहा है" इतना कहने के मामूली से विवाद का खुनी अंजाम दिखाई दिया। घटना महल के कोतवाली परिसर की है.;घायल युवक को इलाज के लिए मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में फिर्यादी द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक वैभव देव जो फिर्यादी है वो एक जगह अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठा हुआ था.इसी दौरान आरोपी किशोर पौनिकर उसके पास आया उसने वैभव से कहा की "तू तो जिम जाता है फिर भी बीमार क्यूँ दिख रहा है" इतना कहने से दोनों में विवाद हो गया.इसी विवाद में आरोपी ने फिर्यादी के सिर पर लोहे की सलाख से वार कर गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया।
admin
News Admin