Nagpur: कामठी के सैलाब नगर में निकला 12 फुट लंबा अजगर, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़
नागपुर: कामठी वार्ड 15 के सैलाब नगर में जावेद खान के घर के पास से निकले ड्रेनेज पाइप लाइन में आज सुबह 12 फीट लंबे अजगर निकला। इस अजगर को सर्पमित्र पुष्पजीत भूरे, पंकज नेहाल ने पकड़कर प्राकृतिक स्थान पर छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, जावेद खान के घर में ड्रेनेज लाइन अचानक चोक हो गई थी और जब वह उसे चेक करने गए तो देखा कि उसमें कुछ वस्तुएं फंसी हुई हैं। लेकिन कुछ निकल नहीं रहा था तो जब उस हिस्से को काट कर अलग किया गया।
जब पाइप का टुकड़ा निकाला गया तो उसमें एक 12 फुट का अजगर निकला। इसके बाद तुरंत सर्पमित्र की मदद से उसे बाहर निकाला गया और जंगल में छोड़ दिया गया। अजगर को देखने के लिए नागरिकों की भीड़ लग गई।
देखें वीडियो:
admin
News Admin