बीएसएनएल के लौट रहे पुराने दिन, नागपुर में 25 दिन में 19,500 नए ग्राहक जुड़े; छह महीने में लगाए जाएंगे 454 टावर

नागपुर: भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) के दिन एक बार फिर लौटते हुए दिखाई दे रहा है। बीते 25 दिनों के अंदर नागपुर में 19,500 नए ग्राहक बीएसएनएल से जुड़े हैं। सभी ग्राहक जिओ (Jio), वीआई (Vi) और एयरटेल (Airtel) नेटवर्क को छोड़कर बीएसएनएल (BSNL) से जुड़े हैं। इस बात की जानकारी बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक यश पान्हेकर ने दी। वहीं नेटवर्क को लेकर आ रही समस्या को छह महीने के अंदर दूर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि, हम शहर में 160 और पुरे जिले में 454 नए टावर लगाने वाले हैं, जिससे नेटवर्क की समस्या दूर हो जाएगी।
जुलाई का महीना बीएसएनएल के लिए बेहद महत्वपूर्ण या यह आहें की उसके पुराने दिनों के वापस लाने वाला महीना रहा। नेटवर्क सहित सर्विस की समस्या को लेकर जिस नेटवर्क को छोड़ लोग अन्य नेटवर्क पर जा रहे था, वहीं अब वहीँ लोग उसे छोड़कर वापस बीएसएनएल की ओर लौट रहे हैं। बीएसएनएल के प्रधान प्रबंधक पान्हेकर ने बताया कि, "पहले हम नागपुर शहर में एक महीने में 1500 नए ग्राहक (जिसमें पोर्ट और नया सिम खरीदने वाले शामिल) जुड़ते थे। लेकिन जुलाई महीने के 25 दिनों में नागपुर के अंदर 19,500 लोग बीएसएनएल से जुड़े हैं। सबसे महत्वपूर्ण सभी लोगों ने अपने नंबर को अन्य नेटवर्क से बीएसएनएल में पोर्ट किया है।"
111 स्थानों को किया चिन्हित
प्रधान महाप्रबंधक यश पान्हेकर ने बताया कि, "नए टावर लगाने के लिए शहर में जगहों को चिन्हित कर लिया गया है। शहर के 111 जगहों पर 160 नए टावर लगाए जायेंगे। जिससे वर्तमान में जो नेटवर्क की समस्या सामने आ रही है वह दूर हो जाएगी।" इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, नागपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुलभुत ढांचे को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भी 454 नए टावर लगाए जायेंगे।
टीसीएस करेगा सॉफ्टवेयर बदलव में मदद
पिछले दिनों पेश केंद्रीय बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बीएसएनएल सहित एमटीएनएल के मुलभुत आधार संरचना को मजबूत करने और उसके अपग्रेडेशन के लिए 1.28 लाख करोड़ का बजट आवंटित करने की घोषणा की है। जिसमें सॉफ्टवेयर से लेकर हार्डवेयर, टावर लगाने का सहित अन्य काम शामिल है। बीएसएनएल ने मौजूदा सॉफ्टवेयर को आधुनिक करने का शुरू कर दिया है। इसको लेकर देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस से समझौता किया गया है। टीसीएस ने बीएसएनएल के सॉफ्टवेयर को मजबूत करने और उनमें नई टेक्नोलॉजी के हिसाब से बदलाव करने का अपना काम भी शुरू कर दिया है। 15 हजार करोड़ खर्च कर यह काम किया जाएगा। वहीं 2025 के दिसंबर तक यह काम पूरा हो जाएगा।
दिसंबर 2025 में 5जी सेवा होगी लॉन्च
बीएसएनएल ने अपग्रेडेशन के साथ 5जी सर्विस पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है। जिसके तहत 2025 के दिसंबर महीने में जब बीएसएनएल का सॉफ्टवेयर पूरी तरह बदल जायेगा उसके बाद अपनी 5जी सर्विस शुरू करेगी। इसके लिए बीएसएनएल ने अपने 4जी टावर को 5जी टावर में बदलने का काम भी शुरू कर दिया है।

admin
News Admin