निवेश के नाम पर 300 लोगों को लगाया चूना,शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ़्तार

नागपुर: नागपुर शहर के पांचपावली पुलिस थाना अंतर्गत एक दंपत्ति ने पहले सूफी फंड योजना के नाम से एक संस्था तैयार की और ऊंचा ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न देने का झांसा देकर लोगों को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। करीब साढ़े 300 लोगों ने इस योजना में निवेश भी किया परंतु आरोपी दंपत्ति ने करीब साढ़े 60 लाख रुपयों की चपत लगा कर सारे पैसों को हजम कर लिया। धोखाधड़ी होने की बात पता चलते ही लोगों ने शिकायत पुलिस से की है.जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी जितेंद्र नाथ उर्फ जीतू गुप्ता बताया जा रहा है जो कि सिद्धि कॉलोनी परिसर में रहता है। आरोपी एमएसईबी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत है। आरोपी ने साल 2011 में अपनी पत्नी आरोपी अंजना उर्फ अंजू गुप्ता के साथ मिलकर सूफी फंड योजना नाम से एक संस्था खोली थी. जिसमें लोगों को डेली कलेक्शन,आरडी, फिक्स डिपाजिट सहित कई लुभावनी योजनाओं में निवेश के बाद बड़ा मुनाफा मिलने का झांसा दिया था। इसके लिए शहर भर में आरोपियों ने अपने एजेंटों का जाल भी बिछाया था। विश्वास दिलाने के लिए हालांकि आरोपियों ने शुरू में लोगों को निवेश के बाद पैसे वापस भी किए परंतु साल 2018 के बाद लोगों को रिटर्न वापस करना बंद कर दिया। धोखाधड़ी होने की बात का पता चलते ही लोग पुलिस थाने पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करवाई । करीब साढ़े तीन सौ लोगों को आरोपियों ने अभी तक साढ़े 60 लाख रुपयों का चूना लगाए जाने की प्राथमिक जानकारी है। पुलिस ने लोगों से आह्वान किया है कि इस दंपत्ति द्वारा ठगे गए लोग पांच पावली पुलिस थाने पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कार्रवाई।

admin
News Admin