Gondia: गोंदिया में पुजारीटोला बांध के 4 गेट खुले, छोड़ा गया 3287 क्यूसेक पानी, नदी किनारे के गांवों को सतर्कता की चेतावनी
गोंदिया: गोंदिया जिले में पिछले 3 घंटे से तेज बारिश शुरू हो गई है. बारिश अब भी जारी है. तीन दिनों से हो रही इस भारी बारिश से गोंदिया जिले के बांध में पानी का भंडारण बढ़ गया है.
आमगांव और सालेकसा तहसील की सीमा पर स्थित पुजारीटोला बांध रात की बारिश से भर गया है और इस बांध के 4 गेट खोल दिए गए हैं. इससे 3268 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
वहीं, प्रशासन की ओर से बाघ नदी के किनारे के गांवों को अलर्ट की चेतावनी दी गई है.
admin
News Admin