जमानत पर जेल से बाहर आये अनिल देशमुख ने सीएम को लिखा पत्र, की यह मांग

नागपुर: जेल से बाहर निकलते ही राज्य के पूर्व गृहमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अनिल देशमुख ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.यह पत्र देशमुख के विधानसभा क्षेत्र के विकास से संबंधित है.इस पत्र में देशमुख ने काटोल और नरखेड तहसील से न्यायालयीन कामकाज के लिए स्थानीय नागरिकों के नागपुर आने-जाने में होने वाली समस्या का जिक्र है. इसलिए काटोल में वरिष्ठ स्तर का दिवानी न्यायालय बनाये जाने की मांग की गई है.
इसी तरह की मांग नरखेड और काटोल तहसील वकील संघ के द्वारा भी की गई है.पत्र में कहा गया है की मुंबई में उच्च न्यायालय के पास प्रस्ताव सादर किया जा चुका है.जिसे मंजूरी भी मिल चुकी है.आगे की मंजूरी के लिए प्रस्ताव को राज्य सरकार के विधि और न्याय विभाग के पास भेजा गया है.इस पर विभाग फैसला ले यही मांग देशमुख ने अपने इस पत्र के माध्यम से की है.

admin
News Admin