आशीष देशमुख ने पटोले पर बोला हमला, कहा- बालासाहेब थोरात का नहीं, नाना का लें इस्तीफा

नागपुर: महाराष्ट्र कांग्रेस में दोफाड़ मची हुई है, पार्टी के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोरात ने विधानसभा में विधायक दल नेता के पद से इस्तीफ दे दिया है। उन्होंने पार्टी आलाकमान को अपना इस्तीफा भेजा है। अपने इस पत्र में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर कई आरोप लगाये है। थोरात के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता आशीष देशमुख ने पटोले का हमला बोला है। देशमुख ने कहा कि, "इस्तीफा लेना है तो नाना का लो थोरात का नहीं। क्योंकि, जो भी हुआ है उसके जिम्मेदार वही हैं।"

admin
News Admin