मोबाइल का लालच दिखाकर तीन वर्षीय बच्ची से बलात्कार की कोशिश

नागपुर: प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक खलबली मचाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक व्यक्ति ने मोबाइल का लालच दिखाकर तीन साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया है। माँ की शिकायत पुलिस ने 36 वर्षीय आरोपी राजू देवचंद वघारे को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी और आरोपी दोनों आजू-बाजू किराए से रहते हैं। बीते रविवार को बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी समय आरोपी आया और उसे मोबाइल दिखने का लालच देकर अपने घर ले गया और अश्लील हरकत करने लगा। इससे बच्ची रोने लगी। बच्ची को रट देख बाजु में रहने वाले व्यक्ति ने आरोपी को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद आरोपी वहां से निकला गया।
इसके बाद घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों को दी गई। इसके बाद बच्ची की माँ पुलिस थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

admin
News Admin