उमरेड में बड़ा हादसा, तालाब में डूबकर तीन की मौत; मृतक में बच्चा भी शामिल

नागपुर: उमरेड तहसील के कुही थाना क्षेत्र अंतर्गत मटकाझरी तालाब में एक ही परिवार के तीन लोगो की डूबने से मौत हो गयी। मृतकों में 12 साल के बच्चे का भी समावेश है। गोताखोर की मदद से तीनो के शव को तालाब से बहार निकाला गया। हालांकि अचानक एक ही परिवार के 3 लोगो की मौत से परिजनों को गहरा सदमा पहुंचा है।
सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं, परिवार के सात सदस्य आम तोड़ने एवं डब्बा पार्टी करने हेतु पांचगांव सुरगांव में स्थित अपनें खेत में आए थे। खेत में आम नहीं होने से,सभी मटकाझरी तालाब के पास पहुंचे। हालाँकि गर्मी बहुत होनेसे जितेंद और संतोष नें पहले तालाब में नहाने के बाद खाना खाने का की बात कही। जितेंद शेंडे ,संतोष बावने और बारे साल का निषेध राजू पोपट ये सभी गहरे पानी में जाकर नहाने लगे।
तभी अचानक निषेध डूबने लगा,उसे बचाने जितेंद शेड़े और संतोष बावने गये वो सभी डूबने लगे। उसे बचाने ड्रायवर तालाब में कुदा। ड्रायवर नें निषेध को तालाब से बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो गयी थी। देखते ही देखते जितेंद और संतोष भी डूब गये. सभी आम तोड़ने और डब्बा पार्टी करनें के लिए गए और हादसे का शिकार हो गए।
ग्रामीणों नें इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। सुचना मिलते ही तत्काल कुही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मटकाझरी तालाब पर पहुंच कर फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया., देर रात तक पुलिस,ग्रामपंचायत और ग्रामीणों के सहयोग से सभी शवों को मटकाझरी तालाब से बाहर निकाला गया।

admin
News Admin