logo_banner
Breaking
  • ⁕ 2 दिसंबर को होगी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग, 3 दिसंबर को मतगणना, राज्य चुनाव आयोग ने की घोषणा ⁕
  • ⁕ गरीब बिजली उपभोक्ताओं को 25 साल तक मिलेगी मुफ्त बिजली, राज्य सरकार की स्मार्ट योजना के लिए महावितरण की पहल ⁕
  • ⁕ उद्धव ठाकरे और चंद्रशेखर बावनकुले में जुबानी जंग; भाजपा नेता का सवाल, कहा - ठाकरे को सिर्फ हिंदू ही क्यों नजर आते हैं दोहरे मतदाता ⁕
  • ⁕ ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 8 लाख की ठगी, साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज ⁕
  • ⁕ Amravati: दरियापुर-मुर्तिजापुर मार्ग पर भीषण दुर्घटना, तेज गति से आ रही कार की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत ⁕
  • ⁕ Kamptee: रनाला के शहीद नगर में दो माह के भीतर एक ही घर में दूसरी चोरी, चोर नकदी व चांदी के जेवरात लेकर फरार ⁕
  • ⁕ Yavatmal: भाई ने की शराबी भाई की हत्या, भतीजा भी हुआ गिरफ्तार, पैनगंगा नदी के किनारे मिला था शव ⁕
  • ⁕ जिला कलेक्टरों को जिला व्यापार में सुधार के लिए दिए जाएंगे अतिरिक्त अधिकार ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती जिले में नौ महीनों में 60 नाबालिग कुंवारी माताओं की डिलीवरी ⁕
  • ⁕ विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया ⁕
Nagpur

नदी नाले सफाई पर भाजपा नेता मनपा पर आक्रामक; कृष्ण खोपड़े, नरेंद्र बोरकर लेकर मोर्चा लेकर पहुंचे, ; लगाए कई आरोप


नागपुर: मानसून से पहले नागपुर महानगर पालिका नदी और नालों की सफाई का दावा कर रही है लेकिन इस दावे को लेकर सवाल उठ रहे है.. शुक्रवार को मनपा मुख्यालय में नदियों की सफाई का मुद्दा छाया रहा। पूर्व स्थाई समिति अध्यक्ष नरेंद्र बोरकर और पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपड़े नागरिको से साथ मुख्यालय पहुंचे और आयुक्त से चर्चा की। इस चर्चा के बाद दोनों नेताओ ने अपने-अपने क्षेत्र में पहली ही बारिश में नागरिको को हुई समस्या की दलील देते हुए नदी और नालों की सफाई पर गंभीर सवाल उठाये।

मानसून सर पर है.. डर इस बात का है की हालत 2023 के जैसे न बन जाये। 23 सितंबर 2023 को जो शहर में हालत बने उससे बारिश के मौसम का भय नागरिकों के मन में घर कर गया है। बाढ़ जैसी आपात स्थिति से नागरिको को बचाने की जिम्मेदारी मनपा प्रशासन की है लेकिन जनप्रतिनधि मानूसन पूर्व तैयारियों को लेकर लगातार सवाल उठा रहे है।

मध्य नागपुर से भाजपा के विधायक प्रवीण दटके के बाद पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपड़े और पूर्व स्थाई समिति अध्यक्ष नरेंद्र बोरकर ने प्रशासन द्वारा नदी-नालों की सफाई पर सवाल उठाये है. बोरकर तो शुक्रवार को अपने प्रभाग के नागरिको के साथ ही मोर्चा लेकर ही पहुंच गए और संभावित खतरे से आगाह करने लगे,बोरकर ने नदियों की क्षत्रिग्रस्त सुरक्षा दिवार का मुद्दा उठाया।

बोरकर ने सवाल सुरक्षा दिवार के काम को लेकर जो टेंडर जारी किये गए है उन्हें लेकर भी आरोपों की झड़ी लगाई। उनके मुताबिक इस काम को किसी और ठेकेदार ने  वास्तव में काम पेटी कॉन्ट्रेक्टर कर रहे है जिस वजह से समय पर काम पुरे नहीं हुए। पूर्व नागपुर के भाजपा विधायक कृष्णा खोपड़े ने नागपुर महानगर पालिका के नदी और नालो की सफाई के दावे को भ्रमित करने वाला बताया। उनके मुताबिक राज्य सरकार से नदी और नालो की सुरक्षा दिवार के तैयार करने के लिए निधि प्राप्त हो जाने के बावजूद समय से काम नहीं हुए जबकि मानूसन सर पर आ खड़ा हो गया है।

नदियों की सफाई के मुद्दे पर भाजपा आक्रामक रुख में है। मध्य नागपुर के विधायक प्रवीण दटके लगातार इस विषय को लेकर मनपा प्रशासन पर आक्रामक है। नदी की सफाई सिर्फ दिखावा होने का आरोप लगाने वाले दटके ने सोमवार को नाग नदी के ड्रोन विजुअल सार्वजनिक किये और ये बताया की वो जो सफाई नहीं होने की बात कह रहे है वो सच है।