जितेन्द्र आव्हाड के बयान पर BJYM आक्रामक, जलाया पुतला; शरद पवार से भूमिका स्पस्ट करने की मांग

नागपुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विधायक और और वरिष्ठ नेता जीतेन्द्र अव्हाड द्वारा छत्रापति शिवजी महाराज को लेकर दिए बयान पर राज्य में राजनीति गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी ने एनसीपी नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अव्हाड के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान एनसीपी नेता का पुतला भी जलाया।
रविवार को बड़ी संख्या में युवामोर्चा के कार्यकर्ता नेता सुभासचन्द्र बोस चौक पर जमा हुआ। इस दौरान अव्हाड का पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भाजपा नेताओं ने छत्रापति शिवजी महाराज पर एनसीपी नेता के दिए बयान पर शराब पवार से भूमिका भी स्पस्ट करने की मांग की।

admin
News Admin