सेंट्रल प्रोविंसियल स्कूल और जूनियर कॉलेज ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्राप्त किया 100 प्रतिशत परिणाम

नागपुर: नागपुर के सेंट्रल प्रोविंसियल स्कूल और जूनियर कॉलेज ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किया है। परीक्षा में सम्मिलित कुल विद्यार्थियों में से अधिकांश विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये हैं।
इसमें स्कूल की ओर से प्रथम रैंक 95% के साथ राशि काबरा, साथ ही यश तितरमारे 94.83%, लक्ष्मी निखाड़े 94%, अथर्व अग्रवाल 94%, गौरी महल्ले 93%, जयंती नायडू 93%, जोया टिकिवाला 92.83%, ज़ारा टिकिवाला 92.67%, उरकुड़े 91.83%, निकिता चौधरी 90.83%, ख़ुशी जाधव 90% सहित अन्य मेधावी विद्यार्थियों ने स्कूल के शत-प्रतिशत परिणाम की परंपरा को कायम रखा है।
उल्लेखनीय है कि कई छात्रों ने कुछ विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये हैं। प्रधानाचार्य वैशाली राजुरकर ने स्कूल के परिणाम के लिए विद्यार्थियों और सभी शिक्षकों को बधाई दी है।

admin
News Admin