मंच पर सीएम भाषण दे रहे थे, नीचे विदर्भ वादियों ने लगाए जय विदर्भ के नारे

वर्धा: अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर जोरदार हंगामा हो गया.हंगामा करने वाले विदर्भ राज्य के समर्थक कार्यकर्त्ता थे जिन्होंने मंच के ठीक सामने पृथक विदर्भ के नारे लगाए। सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर मंच से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भाषण दे रहे थे इसी दौरान सभागार में मौजूद विदर्भवादी खड़े हुए और जय विदर्भ लगाने लगे.इस घटना से सभागार में अचानक हड़कंप मच गया वहाँ मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत घोषणा करने वाले कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर लिया। सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान विदर्भ राज्य के समर्थक कार्यकर्त्ता शांत बैठे हुए थे.मंच से जैसे ही सीएम ने अपना भाषण देना शुरू किया वैसे ही विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के नागपुर अध्यक्ष मुकेश मासुरकर और अन्य समर्थक अचानक खड़े हुए और घोषणायें करने लगे.विदर्भ वादियों ने पहले ही यह मांग रखी थी की 96 वा मराठी साहित्य सम्मेलन को विदर्भ की धरती पर हो रहा है उसमे न केवल विदर्भ राज्य का प्रस्ताव पास कराया जाये बल्कि इस पर चर्चा भी हो.

admin
News Admin