मनोरुग्ण अस्पताल में जुआ खेलने के वायरल वीडियो की जाँच के लिए समिति का गठन

नागपुर:नागपुर के मनोरुग्ण अस्पताल परिसर में जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया.इस मामले के तूल पकड़ता देख अस्पताल प्रशासन ने एक जाँच समिति का गठन किया है.जो इस वीडियो की जाँच पड़ताल करेगी। नागपुर के मानकापुर स्थित मनोरुग्ण अस्पताल में कुछ लोगो का जुआ खेलते वीडियो वायरल हुआ है.जिसे लेकर हड़कंप मच गया.दावा किया जा रहा है की वीडियो में जुआ खेल रहे लोग अस्पताल के ही कर्मचारी है.इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अस्पताल प्रशासन ने टी सदस्यीय समिति का गठन किया है.अस्पताल के अधीक्षक डॉ श्रीकांत कोरडे ने बताया की अस्पताल के ग्रेड वन साइकेट्रिस डॉ आशीष कुते,चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव्ह ऑफिसर संजीव बांगड़े और मेट्रन रुपाली ठाकरे शामिल है.अधीक्षक ने बताया की यह वीडियो काफी पुराना है और उनके पदभार संभालने के पहले का है फिर भी इस मामले को संजीदगी से लिया गया है और इसकी जाँच की जायेगी।

admin
News Admin