कांग्रेस का हाथ सुधाकर अडबाले के साथ, 22 जनवरी से शुरू होगा चुनाव प्रचार

नागपुर: कांग्रेस पार्टी ने नागपुर विभाग शिक्षक चुनाव के लिए विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के उम्मीदवार सुधाकर अडबाले का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के आवास पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री और सावनेर विधायक सुनील केदार भी मौजूद थे। जिसमें यह निर्णय लिया गया। हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा बुधवार की जाएगी।
इस बैठक में बैठक में पूर्व मंत्री सुनील केदार, पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक, विधायक विकास ठाकरे, विधायक अभिजीत वंजारी, बबनराव तायवाडे, रवींद्र दरेकर मौजूद रहे। इस मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री सुनील केदार ने सुधाकर अदबले की कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया।
अब चुनाव में जीत निश्चित
शिक्षक चुनाव में महाविकास अघाड़ी नेताओं का समर्थन मिलने के बाद सुधाकर अडबाले ने सभी को धन्यवाद किया है। एमवीए नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि, " महाविकास अघाड़ी के समर्थन से उनकी जीत निश्चित है। मिली जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी से चुनाव के लिए प्रचार शुरू होगा।

admin
News Admin