संजय राउत के बयान पर कांग्रेस ने दिया जवाब, अतुल लोंढे ने कहा- शिवसेना मित्र दल के निर्णय का करे सम्मान

नागपुर: शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने नाना पटोले (Nana Patole) पर बड़ा आरोप लगाया है। राऊत ने कहा कि, अगर पटोले ने विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफा नहीं दिया होता तो राज्य में अभी भी महाविकास अघाड़ी (Mahavuikas Aghadi) की सरकार होती है।" शिवसेना के लगाए इस आरोप पर कांग्रेस (Congress) ने जवाब दिया है। पार्टी प्रवक्ता अतुल लोंढे (Atul Londhe) ने शिवसेना (Shivsena) पर गठबंधन धर्म निभाने की मांग करते हुए कहा कि, “मित्र दलों द्वारा लिए निर्णय का करें सम्मान।”
नागपुर में पत्रकार से बात करते हुए लोंढे ने कहा, "कांग्रेस में निर्णय लेने की प्रक्रिया के अनुसार ही निर्णय लिए जाते हैं। यह सोनिया गांधी द्वारा उस समय की राजनीतिक स्थिति को देखते हुए पार्टी के हित में लिया गया फैसला था। पटोले के इस्तीफे के बाद महाविकास अघाड़ी सरकार के सामने संकटों का सिलसिला शुरू हो गया। इस आरोप का कोई मतलब नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, "नाना पटोले अगर विधानसभा अध्यक्ष रहते तो अगली घटना टल जाती, राजनीति में इस 'अगर-तो' का कोई मतलब नहीं है। यह कहना भी सही नहीं है कि पटोले के विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से महाविकास अघाड़ी सरकार संकट में आ गई।"
लोंढे ने कहा, "कांग्रेस पार्टी को क्या निर्णय लेना चाहिए यह पार्टी का आंतरिक मामला है। सहयोगी दल के फैसले पर आपत्ति जताना और फैसले को गलत बताकर सार्वजनिक तौर पर इसकी आलोचना करना अघाड़ी के धर्म के मुताबिक नहीं है।"

admin
News Admin