Nagpur Corona Update: शहर में कोरोना हुआ समाप्त! गुरुवार को नहीं मिला एक भी मरीज

नागपुर: 26 जनवरी का दिन नागपुर के निवासियों के लिए बड़ी राहत भरा रहा। शहर में गुरुवार को कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला। दो साल में यह पहला मौका है जब शहर के अंदर एक दिन में एक भी मरीज नहीं मिला है। इस बात की जानकारी नागपुर महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग ने डेली बुलेटिन में दी।
मनपा के अनुसार, गुरुवार के दिन कुल 537 नमूनों की जांच की गई। जिसमें 413 शहर और 124 ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। इन टेस्ट में आर्ट पीसीआर और एंटीजन टेस्ट दोनों शामिल है। वहीं शहर में मरीजों की ठीक होने की संख्या 5,77,057 पहुंच गई है। जो कुल मामलों का 98.11 प्रतिशत है। हालांकि, इस दौरान 10,358 की मौत भी हुई है।

admin
News Admin