logo_banner
Breaking
  • ⁕ हिदायत पटेल हत्याकांड: कांग्रेस ने दो संदिग्ध नेताओं को किया निलंबित ⁕
  • ⁕ अमरावती मनपा चुनाव: युवा स्वभामिनी ने भाजपा का बिगाड़ा खेल, केवल जीत पाई 25 सीट ⁕
  • ⁕ Chandrapur Election Result: भाजपा को लगा झटका, 27 सीट जीतकर कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी; देखें उम्मीदवारों की पूरी सूची ⁕
  • ⁕ Akola Municipal Corporation Result: अकोला मनपा पर भाजपा का परचम, 38 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी ⁕
  • ⁕ Municipal Corporation Election 2026: नागपुर मनपा में भाजपा की प्रचंड जीत, लगातार चौथी बार सत्ता में हुई काबिज ⁕
  • ⁕ Chandrapur NMC Election 2026: कांग्रेस को बड़ी बढ़त, चंद्रपुर में जीत लगभग तय: विजय वडेट्टीवार ⁕
  • ⁕ प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने झोंकी पूरी ताक़त; फडणवीस निकाल रहे बाइक रैली, गडकरी और बावनकुले की जनसभाओं से मांगे जाएंगे वोट ⁕
  • ⁕ चांदी के भाव में उछाल का दौर जारी; नागपुर सराफा बाजार में 2,53,500 प्रति किलो पर पहुंची चांदी ⁕
  • ⁕ Bhandara: लाखोरी गांव के पास घूम रहे तीन भालू, इलाके में डर का माहौल ⁕
  • ⁕ Nagpur: नकली एमडी बिक्री विवाद में युवक पर जान लेवा हमला, चाकू मार कर किया गंभीर रूप से घायल ⁕
Nagpur

धीरेन्द्र शास्त्री ने संत तुकाराम को लेकर किया विवादित दावा, कहा- महाराज की पत्नी उन्हें रोज पीटती थी


नागपुर: धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shashtri) आज देश में सबसे चर्चित चेहरा बन गए हैं। उनके खिलाफ अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने जादू-टोना को बढ़ावा देने और अंधश्रद्धा फ़ैलाने का आरोप लगाया। हालांकि, यह विवाद अभी थमा नहीं था कि, उन्होंने संत तुकाराम महाराज (Sant Tukaram Maharaj) को लेकर एक विवादित दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि, “तुकाराम माहराज की पत्नी उन्हें रोज मारती थी, इसलिए उन्होंने भगवान की शरण की।”

क्या कहा धीरेन्द्र शास्त्री ने?

संत तुकाराम महाराष्ट्र के महात्मा थे। उसकी पत्नी उसे रोज पीटती थी। आए दिन डंडे से पीटते हैं। किसी ने उससे पूछा कि क्या तुम अपनी पत्नी से रोज पीटते हो। शर्म नहीं आती। इस पर तुकाराम ने कहा, यह भगवान की कृपा है कि मुझे ऐसी पत्नी मिली जिसने मुझे पीटती है। तो वह व्यक्ति बोला, इसमें ईश्वर की क्या कृपा है? तब तुकाराम ने कहा, अगर मुझे मारने वाली पत्नी नहीं मिलती तो मुझे भगवान से प्यार नहीं होता। मैं भक्ति में लीन न होता। मुझे अपनी पत्नी से प्यार हो गया है। वह मुझे रोज मारती है जिसके कारण मुझे भगवान की सेवा करने का अवसर मिलता है।"

राजनीतिक दल हुए आक्रामक 

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के इस बयान को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आध्यात्मिक अघाड़ी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सहित तमाम विपक्षी दलों ने शास्त्री के इस बयान को लेकर उनपर हमला बोला और उनसे माफ़ी की मांग की है। बीजेपी आध्यात्मिक अघाड़ी के अध्यक्ष तुषार भोसले ने बयान की निंदा करते हुए इसे महाराष्ट्र का अपमान बताया। उन्होंने कहा, “गतगुरु तुकाराम के बारे में बात करते हुए बागेश्वर धाम ने गलत संदर्भ दिया है। इससे संत तुकाराम महाराज और उनकी पत्नी की छवि को नुकसान पहुंचा है। इससे न केवल वारकरी संप्रदाय बल्कि पूरे महाराष्ट्र का अपमान हुआ है।” 

सुप्रिया सुले ने भी बोला हमला 

एनसीपी नेता सांसद सुप्रिया सुले ने भी बागेश्वर बाबा के बयान की निंदा की। अगर बागेश्वर बाबा ने तुकाराम पर आपत्तिजनक बयान दिया है तो इसे दिखाना बंद करें। मैं अध्यात्म में भी विश्वास करता हूं। लेकिन इसलिए नहीं कि यह खराब है। मुझे लगता है कि यह करता है। सुप्रिया सुले ने कहा कि संत तुकाराम महाराज के बारे में अगर किसी ने कुछ कहा है तो उसकी सार्वजनिक रूप से निंदा की जानी चाहिए।