श्याम मानव की बात को धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया सही, कहा- हमें उनके समर्थक

नागपुर: बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश धीरेन्द्र शास्त्री पिछले कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने उनपर जादू-टोना और लोगों में अंधश्रद्धा को बढ़वा देने का आरोप लगाया है। न्यूज़ मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक तमाम जगह उनको लेकर बाते की जा रही है। इन्ही चर्चाओं के बीच धीरेन्द्र शास्त्री ने मानव को लेकर बड़ी बात कही है। एक डिजिटल न्यूज़ चैनल से बात करते हुए धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि, “हम उनके निर्मूलन के विचारो के साथ हैं, उनके साथ नहीं। वह फर्जी आदमी हैं।”
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर ने श्याम मानव के उस आरोप पर तीखा प्रहार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि, बागेश्वर वाले बाबा चुनौती से भाग गए। शास्त्री ने कहा, "हम हिन्दू शेर है, हम भागते नहीं।" उन्होंने आगे कहा, "वह व्यक्ति तब कुछ नहीं बोला जब हमने सात दिन वहां कथा की। सात दिन वहां दरबार लगाया। वहीं जब हम वहां से निकल आए तो वह हम पर आरोप लगा रहा है।"

admin
News Admin