Winter Effect: घने कोहरे से ट्रेनों की रफ़्तार हुई कम, 14-14 घंटे की देरी से चल रही आ रही ट्रेन

नागपुर: उत्तर भारत में चल रही शीतलहर और भारी कोहरे के कारण बड़ी संख्या में ट्रेने विलंब से चल रही है। इस कोहरे के कारण दिल्ली और हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनें सबसे अधिक प्रभावित रही है। इन रूटों से नागपुर की तरफ आने वाली ट्रेने कई घंटों की देरी से चल रही है।
पिछले चार दिन से दिल्ली और हावड़ा रेल मार्ग की गाड़ियां घंटों विलंब से पहुंच रही हैं। सोमवार को दोनों रूटों से आने वाली ट्रेन 14- 14 घंटे की देरी से आ रही है। वहीं समय पर ट्रेने के समय पर नहीं आने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये ट्रेनें आई लेट:
- 12270 निजामुद्दीन-चेन्नई दुरंतो एक्सप्रेस 14.30 घंटा लेट चल रही है.
- 12626 दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस 5.15 घंटा
- 12810 हावड़ा-मुंबई 5 घंटे विलंब
- 22906 शालीमार एक्सप्रेस 2.50 घंटा
- 12130 हावड़ा-पुणे आज़ाद हिन्द एक्सप्रेस 2.30 घंटा
- 12723 दिल्ली हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस 2 घंटे विलम्ब से चल रही है

admin
News Admin