Ramtek: रामटेक बस स्थानक में शामिल हुईं पांच नई BS-6 तकनीक की बसें, राज्य मंत्री आशीष जायसवाल ने किया लोकार्पण

नागपुर: कम बसों की समस्या से जूझ रहे रामटेक बस स्थानक को राज्य मंत्री एडवोकेट आशीष जायसवाल की मदद से BS-6 तकनीक की कुल पांच बसें प्राप्त हुई हैं। नागपुर जिले की रामटेक तहसील में स्थित एसटी महामंडल के बस स्टैंड में सभी 5 बसें नागरिकों की सेवा में लोकार्पित कर दी गई.
रामटेक बस डिपो पिछले कई सालों से कम बसों की समस्या से जूझ रहा था. इस समस्या को लेकर राज्य मंत्री एड आशीष जायसवाल की मदद से रामटेक डिपो को कुल 5 बसें प्राप्त हुई हैं, तथा 5 बसें और मिलने वाली हैं.
रामटेक डिपो को मिली सभी 5 बसों को राज्य मंत्री आशीष जायसवाल के हाथों डिपो इंचार्ज उमा तिवारी की प्रमुख उपस्थिति में नागरिकों की सेवा में लोकार्पित कर किया गया.
देखें वीडियो:

admin
News Admin