फुटाला फाउंटेन का पीएम मोदी के हाथों होगा लोकार्पण

नागपुर: विश्व के सबसे ऊँचे फाउंटेन होने का दावा नागपुर में एनआयटी द्वारा निर्मित फुटाला फाउंटेन को लेकर किया जा रहा है.इसका उद्घाटन फ़रवरी में पीएम नरेंद्र मोदी के हांथो होगा।यह जानकारी नागपूर सुधार प्रन्यास के सभापति मनोजकुमार सूर्यवंशी द्वारा दी गई है.इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ महानायक अमिताभ बच्चन और संगीतकार ए आर रहमान को भी निमंत्रण भेजे जाने की जानकारी उनके द्वारा दी गई.
फुटाला में बनाये गए फाउंटेन का दो बार ट्रायल हो चुका है.पीएम मोदी का हालही में दौरा भी हुआ था लेकिन उस समय फाउंटेन का उद्घाटन नहीं हो पाया था.सूर्यवंशी ने उम्मीद जताई की पीएम फ़रवरी में नागपुर दौरे के समय इसका भी लोकार्पण करेंगे।

admin
News Admin