गाणार की फडणवीस को चुनौती! पुरानी पेंशन लागू करने की मांग

नागपुर: शिक्षक चुनाव के नागो गाणार ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाख़िला करने के बाद ही उन्होंने पुरानी पेंशन को पुनः लागू करने की मांग कर दी है। इस दौरान गाणार सहित उनके तमाम समर्थको ने पुरानी पेंशन लागू करने वाली मांग भी की थी। ज्ञात हो कि, गाणार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना समर्थन दिया है।
सरकार पुरानी पेंशन नहीं देगी
शीतकालीन सत्र में पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी जानकारी दी थी। जिसके तहत उन्होंने इसे लागू करने से इनकार कर दिया था। फडणवीस ने कहा था कि, यदि कोई कारण बताया गया तो राज्य दिवालिया हो जाएगा। अगर पुरानी पेंशन योजना दी गई तो राज्य पर 1 लाख 10 हजार करोड़ का बोझ पड़ेगा और राज्य दिवालिया हो जाएगा। इसलिए फडणवीस ने साफ कहा कि सरकार पुरानी पेंशन नहीं देगी।
फडणवीस को दे रहे चुनौती!
भाजपा ने गाणार के नाम का ऐलान बुधवार को किया था। पिछली दो बार का चुनाव भी गाणार ने भाजपा के समर्थन से ही जीता है। वहीं पुरानी पेंशन को लेकर गाणार ने जिस तरह की बात बोली है, उससे टी=यह चर्चा शुरू हो गई है कि, वह उपमुख्यमंती फडणवीस को सीधे चुनौती दे रहे हैं।

admin
News Admin