भारत के गणतंत्र को गूगल का नमन

देश अपने गणतंत्र की स्थापना के 73 वर्ष पूरे कर 74 वें वर्ष में पदार्पण कर रहा है.विश्व के सबसे विशाल गणतंत्र की यात्रा कई चुनौतियों को मात देकर विश्व गुरु बनने की और अग्रसर है.कर्तव्य पथ पर सारा देश भारत की सांस्कृतिक और वैभवशाली इतिहास की झलक झांकियों के माध्यम से देखता है.देश के गणतंत्र को विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने भी नमन किया है.गूगल ने अपने डूडल में 26 जनवरी के मौके पर भारतीय गणतंत्र के रंग में प्रदर्शित किया।

admin
News Admin