India vs Australia Test Series: एक फ़रवरी से टिकिट की ऑनलाइन बिक्री

नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही चार मैच वाली टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। जिसका पहला मैच नौ-फ़रवरी से 13 फ़रवरी के बीच नागपुर के जामठा स्थित विदर्भ क्रिकेट असोशिएशन के मैदान पर खेला जाने वाला है। वहीं टेस्ट मैच के लिए वीसीए प्रशासन द्वारा एक फ़रवरी से टिकिटों की बिक्री ऑनलाइन बुकमायशोडॉट कॉम पे शुरू हो जायेगी।
दर्शक एक फ़रवरी को सुबह नौ बजे से Bookmyshow.com के आधिकारिक वेबसाइट और एप पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं। हालांकि, एक व्यक्ति केवल चार टिकट ही खरीद सकता है।

admin
News Admin