Border-Gavaskar Trophy: दो फरवरी को नागपुर आएगी टीम इंडिया, आज से शुरू हुई टिकट बिक्री

नागपुर: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border- Gavaskar Trophy) खेलने के लिए भारतीय टीम (Team India) दो फ़रवरी को नागपुर पहुंचने वाली है। इस बात की जानकारी बुधवार को विदर्भ क्रिकेट संघ (Vidarbha Cricket Association) के अधिकारीयों ने दी। वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम छह फ़रवरी को आएगी। नौ फ़रवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए वीसीए ने पूरी तैयारी कर ली है।
अधिकारियों ने बताया कि, अहमदाबाद में न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ आखिरी टी20 के बाद खिलाड़ी अपने-अपने घर चले जाएंगे। इसके घर ने रहने के बाद खिलाडी नागपुर पहुंचेंगे। कुछ खिलाडी तीन तारीख को आएंगे तो कुछ चार फ़रवरी को। हालांकि, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सहित अन्य सहायक स्टाफ और बाकी खिलाडी अहमदाबाद से सीधे नागपुर पहुंचेंगे।
बेंगलुरु पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है। जिसका पहला मैच नागपुर में होगा। सीरीज के लिए कंगारू टीम भारत पहुंच चुकी है। वीसीए अधिकारियों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी फ़िलहाल बेंगलुरु में ही रुकेगी और वहां प्रैक्टिस करेगी। इसके बाद छह फ़रवरी को सभी खिलाडी नागपुर पहुंचेंगे।
सिविल लाइन्स मैदान में अभ्यास करेगी टीम
वीसीए अधिकारियों के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी 3 और 4 फरवरी को वीसीए सिविल लाइन्स मैदान के सेंटर विकेट पर अभ्यास करेंगे। कप्तान रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ी सेंटर विकेट पर दो दिन क्लोज डोर अभ्यास करेंगे। अभ्यास सत्र सुबह 9:30 से 4:30 बजे तक चलेगा। जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी 6 फरवरी को जामठा के सेंटर विकेट पर अभ्यास करेंगे। इसके बाद 7 और 8 फरवरी को दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट्स पर प्रैक्टिस करेंगे। वहीं कंगारू खिलाड़ी 7 फरवरी को सुबह और 8 फरवरी को शाम के सत्र में प्रैक्टिस करेंगे।
शुरू हुई टिकट की बिक्री
टेस्ट मैच के लिए बुधवार को टिकट बिक्री शुरू हो गयी है। क्रिकेट प्रेमी ऑनलाइन टिकट प्लेटफार्म बुक माय शो डॉट कॉम पर टिकट की बुकिंग कर सकते है। मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह है। पहले दिन ईस्ट ग्राउंड में कई ब्लॉक की टिकट सेल आउट हो गयी है। क्रिकेट प्रेमी 300 से 3 हजार रुपए तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते है. टिकट बुकिंग के बाद 5 फरवरी से सदर स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय से फिजिकल टिकट उपलब्ध होगी। इससे पहले विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के आजीवन सदस्यों के लिए टिकटों की बिक्री मंगलवार को ही समाप्त हो गई।

admin
News Admin