इतवारी आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त कार्रवाई, मोबाइल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़

नागपुर: रेलवे सुरक्षा पुलिस और सीआईबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रेन से यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरपीएफ ने गिरोह से जुड़े हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ उनके पास से चार मोबाइल भी बरामद किया है।
@RailMinIndia @RPF_INDIA @secrail @GMSECR #OperationYatriSuraksha#RPF पोस्ट इतवारी एवं #CIB नागपुर की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन इतवारी में तीन व्यक्तियों को चोरी के चार मोबाइल फोन के साथ पकड़ा। अग्रिम विधिवत कार्यवाही हेतु आरोपियों को #GRP इतवारी को सुपुर्द किया गया। pic.twitter.com/G8WDkZcElN
— RPF SECR (@rpfsecrhq) January 30, 2023

admin
News Admin