Nagpur: सावनेर के गोसेवाडी खापा रोड पर मिला तेंदुए का शव, वाहन से टक्कर होने का अनुमान

नागपुर: सावनेर तहसील के खापा थाना अंतर्गत गोसेवाडी खापा रोड से तीस मीटर की दूरी पर झाड़ियों में एक तेंदुआ मृत पाया गया. तेंदुए का शव मिलने से इलाके में हंडकप मच गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना की जानकारी शनिवार दोपहर को सामने आई. शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मृत तेंदुए को देखने के लिए आसपास के गांवों के लोग एकत्र हो गए।
अनुमान व्यक्त किया जा रहा है कि तेंदुए को सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन से टक्कर मारी होगी, जिस कारण वह घायल अवस्था में सडक से कुछ दूरी तक पहुंचा होगा और उस जगह उसकी मौत हुई होगी। खबर लिखे जाने तक तेंदुआ के मौत का कारण स्पष्ट नही हुआ था.

admin
News Admin