Nagpur:चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में 45 वर्षीय यात्री महिला की गई जान

नागपुर:प्लेटफॉर्म से छूट चुकी ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई.घटना मंगलवार सुबह 11 बजे के दरमियान हुई.इस घटना से रेल्वे स्टेशन परिसर में अफरा तफरी मच गई.बेंगलुरु से पटना की ओर जा रही दानापुर-बैंगलूर एक्सप्रेस के एसी कोच बी-1 में मृतक 45 वर्षीय महिला गायत्री स्वामीविवेकानंद पांडे अपनी दो बेटियों से साथ सफ़र कर रही थी.ट्रेन के नागपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 में रुकने के बाद गायत्री खाने का सामान लेने प्लेटफॉर्म पर उतरी। वो सामान ले ही रही थी की इसी बीच ट्रेन चल दी,इसे देख गायत्री ने बी-6 कोच में चढ़ने का प्रयास किया लेकिन ट्रेन की गति से उनका तालमेल न बैठ पाने की वजह से वह प्लेटफॉर्म और पटरियों के बीच का गिर गई इस हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोटें आयी जिससे उनकी मौके पर की मृत्यु हो गई.घटना के बाद इतवारी एंड पर गाड़ी को रोका गया जिसके बाद मृतक की दोनों बेटियां जो 19 और 23 वर्षीय है और ट्रेन में ही सवार थी उन्हें नीचे उतारा गया.

admin
News Admin