Nagpur: 10वीं बोर्ड परीक्षा में सेंट्रल प्रोविंसियल स्कूल ने हासिल किया 100 प्रतिशत परिणाम

नागपुर: हाल ही में आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा में सेंट्रल प्रोविंसियल स्कूल ने 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किया। नागपुर के सेंट्रल प्रोविंसियल स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा में सम्मिलित कुल विद्यार्थियों में से अधिकांश विद्यार्थी मेरिट श्रेणी में आये।
इसमें चाहत ताकभोर ने 91% अंक के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही उत्कर्षा गायकवाड़, निहारिका गोलाइत, शांतनु पुरम, ओम चौधरी, अनुष्का कन्नाके, वेदांत उइके, रहीमिन शेख ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया।
अन्य मेधावी छात्रों ने स्कूल की शत-प्रतिशत परिणाम की परंपरा को जारी रखा है। प्रधानाचार्य वैशाली राजुरकर ने स्कूल के परिणाम के लिए विद्यार्थियों और सभी शिक्षकों को बधाई दी है।

admin
News Admin