Nagpur: लकड़गंज पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, 32 दोपहिया की बरामद

नागपुर: लकडग़ंज पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय लखपति उर्फ लकया बस्ताराम फेंडर, बालाघाट के वारासिवनी निवासी के रूप में की गई है। आरोपी के पास से पुलिस ने 32 से ज्यादा मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नागपुर शहर में पिछले कुछ समय मे गाड़ी चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई थी जिसके चलते पुलिस भीड़ भाड़ वाली जगहों पर खास निगरानी रख रही थी। लकडगंज पुलिस को उनके यहां दुपहिया गाड़ी चोरी के 2 से 3 मामलों में आरोपी के सीसीटीवी फुटेज मिले थे जिसमें एक ही चोर द्वारा इन वारदातों को अंजाम दिए जाने की बात का पता चला था। उसी दौरान पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि लकया बस्ताराम फेंडर नामक शातिर चोर ने इन चोरी की सभी वारदातों को अंजाम दिया है। टिप के आधार पर पुलिस ने अपनी खोजबीन शुरू की और आरोपी को गोंदिया से गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर अभी तक 32 दुपहिया गाड़ियां पुलिस ने बरामद की है।
ट्रेन से आता था नागपुर
पुछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह 3 साल पहले तक वह एक आयसर गाड़ी पर ड्राइवर के रूप में काम करता था और अनाज लेकर लकडगंज परिसर में आता जाता था लिहाजा उसे इस पूरे इलाके की जानकारी थी। गांजे और शराब की लत के चलते ही उसने गाड़ी चोरी करने का मार्ग अपनाया था और इसके लिए वह ट्रेन से नागपुर आता और मास्टर चाबी की मदद से गाड़ी चुरा कर उसे ग्रामीण इलाकों में ले जाकर बेच देता था।
बढ़ सकती है वाहनों की संख्या
आरोपी वाहन चोरी करता और उसे दूसरे जिलों में ले जाकर औने-पौने दामों में बेच देता।आरोपी ने कई वाहनों को बेंच नहीं पाने के कारण कही ले जाकर लावारिस छोड़ दिया। पुलिस अधिकारियों की मानें तो चोरी वाहनों की संख्या 60 से ज्यादा को पार कर सकती है।

admin
News Admin